डबवाली (सुखपाल)- राष्ट्रीय शिक्षा समिति (रजि0) टोहाना, जिला फतेहाबाद के तत्वाधान में राज्य स्तरीय हिन्दी व्याकरण प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय एम एम पब्लिक स्कूल के प्रांगण में किया गया। जिसमें 250 विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। विजेता विद्यार्थी को हरियाणा गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। समिति सचिव विरेन्द्र कौशल ने बताया कि आयोजित परीक्षा दो वर्गों में ली गई जिसमें स्थानीय आर्य विद्या मन्दिर, एम एस डी हाई स्कूल, सतलुज पब्लिक स्कूल व राजा राम कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को एक हजार रुपये, द्वित्तीय स्थान प्राप्त करने वाले को आठ सौ रुपये व तृत्तीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी को पाँच सौ रुपये का नकद ईनाम दिया जायेगा। इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार भी दिये जायेंगे। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के साथ आए स्कूल अध्यापकों-अध्यापिकाओं को एमएम स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती डिम्पल मिढा एवं समिति सचिव विरेन्द्र कौशल ने प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त परीक्षा का परिणाम आगामी 31 दिसम्बर को राष्ट्रीय समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाऐगा।
Young Flame Headline Animator
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें