Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 15 दिसंबर 2009
महिलाओं से छेड़छाड़ कर रहे, जीप चालक ने जीप को पिंक मार्किट में घुसेडा,
डबवाली (सुखपाल)- स्थानीय जी. टी. रोड स्थित रेल्वे फाटक के समीप महिलाओं से छेड़छाड़ कर भागने का प्रयास कर रहे जीप चालक ने हड़बड़ाहट में जीप पिंक मार्किट की एक इलैक्ट्रोनिक्स की दुकान में घुसेड़ दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय नर सिंह कॉलोनी निवासी हरजीत सिंह अपने परिवार के साथ अपनी कार नम्बर डीएल-7-7371 द्वारा बाजार में खरीददारी हेतु जा रहा था कि वहां खड़े जीप में सवार मक्खन सिंह पुत्र अजैब सिंह निवासी कालझरानी ने उनके परिवार की महिलाओं पर अश£ील फब्तियां कसी तथा हरजीत ङ्क्षसह ने महिलाओं पर हुए कटाक्ष सुनकर कार उसकी जीप के पीछे लगा दी। कार को अपने पीछे आते देख जीप चालक ने हड़बड़ाहट में जीप का बैक गियर लगा दिया और जीप बन्टी इलैक्ट्रोनिक्स की दुकान में घुसेड़ दिया। जिसके फलस्वरूप दुकान में रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। पीछा करके वहां पहुंची महिलाओं ने उसकी जमकर छित्तर परेड की। सूचना मिलते ही गोल बाजार पुलिस मौका पर पहुंच गई तथा जीप चालक को हिरासत में ले लिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस महिलाओं व जीप चालक से पूछताछ कर रही थी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें