Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 24 नवंबर 2009
दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में चार लोग घायल
डबवाली (सुखपाल)- उपमण्डल के गांव मौजगढ़ में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में चार लोगों के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार गांव मौजगढ़ निवासी दर्शन ङ्क्षसह पुत्र जैला ङ्क्षसह जोकि गांव में ही स्थित एक शराब ठेका पर कार्यरत है ने बताया कि कल देर सायं वह शराब के ठेका से अपना कार्य समाप्त कर घर वापिस जा रहा था कि रास्ते में अण्डों की रेहड़ी पर बैठा सन्दीप ङ्क्षसह शराब पी रहा था तथा मुझे देखकर उसने जातिसूचक गालियां देनी शुरू कर दी, उसके एतराज जताने पर मुझसे झगड़ा करने लगा। झगड़े का शौर सुनकर मेरा भाई परमजीत ङ्क्षसह एवं मेरे चाचा का बेटा बोहड़ ङ्क्षसह वहां पर पहुंच गए तथा मुझे समझाकर घर ले गए। परन्तु कुछ समय पश्चात सन्दीप ङ्क्षसह अपने साथियों कंवलजीत ङ्क्षसह, लालजीत ङ्क्षसह, बलजीत ङ्क्षसह व अन्य युवकों के साथ हमारे घर में जबरन घुस आए तथा गण्डासों से हमलाकर उन्हें घायल कर दिया, देखते ही देखते पूरा मौहल्ला वहां एकत्रित हो गया तथा वह वहां से भाग गए। उन्हें मौहल्लावासियों ने घायलावस्था में स्थानीय सिविल अस्पताल में उपचार हेतु दाखिल करवाया। उधर दूसरे पक्ष के घायल सन्दीप ने बताया कि दर्शन ङ्क्षसह मुझ पर अवैध रूप से शराब बेचने का आरोप लगाता था और कल मैं रेहड़ी पर बेठकर अण्डे खा रहा था कि वहां पर पहुंचे दर्शन ङ्क्षसह, बोहड़ ङ्क्षसह व परमजीत ङ्क्षसह ने मुझ पर लाठियों से हमला कर घायल कर दिया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें