Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 24 नवंबर 2009
प्लॉट पर कब्जे को लेकर हुए झगड़े में दोनों पक्षों के बच्चों सहित तीन घायल
डबवाली (सुखपाल)- उपमण्डल के गांव पन्नीवाला में प्लॉट पर कब्जे को लेकर हुए झगड़े में दोनों पक्षों के बच्चों सहित तीन लोगों के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है। घायलों को डबवाली के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी मुताबिक पन्नीवाला रूल्दू निवासी मिठू ङ्क्षसह ने बताया कि गांव में उनका एक प्लॉट है तथा वह उसे बेचना चाहते हैं। परन्तु उनका साले भोला ङ्क्षसह, राम लाल, दर्शन ङ्क्षसह, मदन लाल व उसका साथी मक्खन ङ्क्षसह उपरोक्त प्लॉट पर कब्जा करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पतनी सीतो रानी को उसका भाई राम लाल अपने घर ले गया था तथा आज तक उसे वापिस नहीं भेजा। जबकि मेरे दोनों बेटे कुलदीप व जसवीर उसके साथ रहते हैं तथा इस बारे में कई बार पंचायत हो चुकी है। पंचायत के निर्णय के पश्चात भी मेरी पत्नी को घर नहीं भेजा तथा सभी उनके साथ दिन प्रति दिन झगड़ा करते रहते हैं। मिठू ङ्क्षसह ने बताया कि का सायं हम घर में बैठे थे कि अचानक भोला ङ्क्षसह, राम लाल, मक्खन ङ्क्षसह व भजन ङ्क्षसह ने लाठियों से हम पर हमला बोल दिया तथा हमें गांव से भाग जाने के लिए कहने लगे तथा मेरे बेटे कुलदीप व मुझे लाठियों से पीटकर घायल कर दिया। उधर दूसरी तरफ से घायल मक्खन ङ्क्षसह ने बताया कि मेरा मिठू ङ्क्षसह के साथ कोई झगड़ा नहीं है लेकिन यह हमेशा मेरे साथ बिना वजह के झगड़ा करता रहता है। कल देर सायं तीनों बाप-बेटों ने मिलकर लाठियों व कापों से वार कर मुझे व मेरी बेटियों छिन्द्र कौर, काकी व अमनदीप को घायल कर दिया। झगड़े की आवाज सुनकर मौहल्लावासी जमा हो गए तथा उन्होंने हमें इनसे छुड़वाया तथा घायलावस्था में हमें स्थानीय सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें