
नई दिल्ली। 26/11 के आतंकी हमले में मारे गए महाराष्ट्र एंटी-टेरर स्क्वैड प्रमुख हेमंत करकरे की विधवा कविता करकरे ने सोमवार को एक मात्र जीवित पकडे़ गए आतंकी मोहम्मद अजमल कसाब को बिना किसी विलम्ब के फांसी पर लटकाए जाने की मांग की। उसने सत्तारूढ़ यूपीए की चेयपर्सन से यहां उनके निवास पर भेंट की और कसाब को फांसी के फंदे पर लटका कर पिछले साल हुए आतंकी हमले के शिकार लोगों को न्याय दिलाने का अनुरोध किया।
कविता करकरे के साथ 2/11 हमलों में मारे गए एक अन्य पुलिस ऑफिसर विजय सालासकर की विधवा स्मिता सालासकर भी थी। कांग्रेस सूत्रों ने जिन्होंने सोनिया गांधी के साथ उसकी मीटिंग की व्यवस्था की थी कहा, कि उसने साथ एवं 26/11 हमलों में मारे गए अन्य लोगों के साथ दुव्र्यवहार की भी शिकायत की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें