
24 नवंबर, 2009
जयपुर। जिले के शाहपुरा थाना क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से 150 फीट गहरे बोरवेल में फंसे चार वर्षीय मासूम सहिल तक अभी भी नहीं पहुंचा जा सका है। बचावकर्मियों को साहिल की सही स्थिति यानी जगह के बारे में कोई जानकरी नहीं है। दो बार किए गए प्रयासों के बाद बोरवेल के पास उतनी ही गहराई का एक कुंआ खोदने तथा बोरवेल व कुंए को 19 फीट लंबी सुरंग के जरिए जो़डने के लिए खोदी गई सुरंग के बाद भी बच्चे तक नहीं पहुंचा जा सका है।
वहीं दूसरी ओर साहिल के परिजन उसके सुरक्षित निकलने की आस लगाए बैठे हैं। परिजनों को अब तो बस भगवान पर ही भरोसा है। एक अधिकारी ने बताया कि हालांकि बचावकर्मी खोदी गई इस सुरंग से बोरवेल को जो़डने में नाकाम रहे क्योंकि कम्पास ने कुए मे काम नहीं किया। 19 फीट लंबी सुरंग खोदने के बाद बचावकर्मियों के साहिल के पास पहुंचने की उम्मीद थी, लेकिन निर्धारित दूरी तक सुरंग खोदने के बाद भी उसे बोरवेल से नहीं जो़डा जा सका। बचावकर्मी अभी भी प्रयास में जुटे हुए हैं। गौरतलब है कि साहिल अपनी बहन के साथ खेलते हुए सूखे बोरवेल में गिर गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें