डिंग मंडी,1 अक्तूबर। प्रदेश के सरकारी स्कूलों के वार्षिक कलैंडर के अनुसार आज से राजकीय स्कूलों में होने वाली छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। यह छुट्टियां 1 अक्तूबर से 13 अक्तूबर तक की जानी थी, लेकिन किसी कारणवश छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। वहीं समय से पहले छुट्टियां रद्द होने की सूचना न मिलने पर आज विभिन्न स्कूलों में कोई भी विद्यार्थी नहीं पहुंचा। डिंग मंडी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शाखा दो के इंचार्ज सुभाष ने बताया कि इस शिक्षा विभाग द्वारा हालांकि लिखित में कोई सूचना नहीं मिली है, लेकिन फोन पर सम्पर्क करने पर उच्चाधिकारियों ने छुट्टियां रद्द होने की सूचना दी है, जिसके आधार पर कल से जिले के सभी राजकीय स्कूल खोले जाएंगे तथा शिक्षा कार्य यथावत जारी रखा जाएगा। उन्होंने स्कूल के सभी विद्यार्थियों व अध्यापकों को समय पर स्कूल में पहुंचने का आह्वान किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें