डबवाली(डबवाली न्यूज़)शहीद कौम का सरमाया होते हैं। उनके नक्शे कदम पर चल कर ही हम समाज को सही दिशा प्रदान कर सकते
हैं। शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह किसी एक व्यक्ति विशेष का नाम न होकर एक नए युग के परिवर्तन का नाम है। उक्त शब्द ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुलदीप गदराना ने शहीद यादगार समिति भारूखेड़ा द्वारा शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह की स्मृति में आयोजित उपमण्डल के गांव भारूखेड़ा में कहे। इस अवसर पर उन्होंने शहीद यादगार समिति भारूखेड़ा द्वारा शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह की स्थापित प्रतिमा का अनावरण भी किया। इस अवसर पर शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह की बहन अमरजीत कौर के सुपुत्र प्रो. जगमोहन सिंह ने विशेष तौर पर शिरकत की। पण्डाल में उपस्थित श्रोताओं को सम्बोधित करते हुए प्रो. जगमोहन सिंह ने कहा कि उनके मामाजी सरदार भगत सिंह एक ऐसे परिवार से सम्बन्धित थे जिनके खून में ही देशभक्ति रचीबसी थी। उन्होंने कहा कि भगत सिंह एक ऐसा नाम है। जिससे आज के नवयुवकों को एक नई ऊर्जा मिलती है। जिस तरह से सरदार करतार सिंह सराबा ने भगत सिंह की जि़न्दगी को बदल कर रख दिया था। आज जरूरत है कि आज का युवा वर्ग भगत सिंह को अपना आदर्श मानकर एक संगठित समाज का निर्माण कर देश को नई राहों पर ले जाऐं। इस अवसर पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय भारू
खेड़ा तथा खुईयां मलकाना के सुरेश कुमार एण्ड गु्रप द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत कोरियोग्रॉफी प्रस्तुत की। कार्यक्रम के मुख्यातिथि कुलदीप गदराना ने समिति को 11000 की राशि अनुदान स्वरूप दी। इस अवसर पर बार ऐसोसिऐशन के सिरसा के प्रधान सुरेश मैहता, पूर्व सांसद हेत राम, डॉ. डीआर चौधरी, प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा, रविन्द्र कुमार, बिट्टू मलिकपुरा, सुबेग सिंह दीवानखेड़ा, डॉ. सुखपाल सिंह सांवतखेड़ा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। यह जानकारी समिति के प्रवक्ता ने दी।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें