डबवाली,1 अक्टूबर।शहर डबवाली पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले नजदीकी गांव शेरगढ़ में बीती रात अज्ञात लोगों ने शराब ठेके के बाहर सो रहे कारिंदे की हत्या कर दी और ठेके से नकदी लूटकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार शेरगढ़ के खेतों में पंजाब बार्डर पर देसी शराब का ठेका है जिस पर फतेहाबाद जिले के गांव धारनिया निवासी कृष्ण कुमार बतौर कारिंदा तैनात था। कृष्ण रात को ठेके के बाहर ही सोया हुआ था। देर रात वहां कुछ लोग पहुंचे और कृष्ण की ईंट मारकर हत्या कर दी और ठेके से करीब 2 हजार रुपए की नकदी लूटकर फरार हो गए। डबवाली शहर थाना प्रभारी विक्रम सिंह नेहरा ने बताया कि अभी हत्यारों का कोई पता नहीं चला है और मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें