कालांवाली,1 अक्टूबर यहां के पंजाब बस स्टैंड पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक बछड़े का सिर कटा शव मिला। यह खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई और कुछ ही देर में मौके पर पहुंचे हिंदू संगठनों व गौभक्तों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार आज सुबह पंजाब बस स्टैंड पर लोगों ने एक अमेरिकन नस्ल के बछड़े का सिर कटा हुआ शव देखा। इसकी खबर हिंदू संगठनों के सदस्यों व कुछ अन्य समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों को लगी। वहां पर बजरंगदल व जय गौमाता सेवा समिति के सदस्य पहुंच गए तथा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने बस स्टैंड के सामने ही जाम लगा दिया जो करीब आधे घंटे तक रहा। इसी दौरान वहां भाजपा नेता डॉ. भीम शर्मा, विश्वहिंदू परिषद के कालांवाली के अध्यक्ष ओमप्रकाश वाजपेयी, बजरंग दल के अध्यक्ष नवीन गर्ग, जय गौमाता सेवा समिति के प्रधान पंकज महेश्वरी, आरएसएस के सुभाष व राजीव, सहारा क्लब सहित अन्य संस्थाओं के सदस्य पहुंच गए। हंगामे की खबर मिलने पर कालांवाली पुलिस व डीएसपी बाबूलाल मौके पर गए तथा प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। प्रदर्शनकारियों ने मांग उठाई की बछड़े के शव का चिकित्सकों के बोर्ड से मेडिकल करवाया जाए। पुलिस ने लोगों की मांग पर बछड़े के शव को कालांवाली के पशु चिकित्सालय में पहुंचाया। इसके बाद लोगों ने जाम तो हटा दिया मगर गुस्सा कम नहीं हुआ। लोगों ने कहा कि हिंदू धर्म में गौवंश का विशेष महत्व है। यह हरकत गौभक्तों व हिंदुओं की भावनाओं को भड़काने के प्रयास है जो उचित नहीं है। इसलिए इस संबंध में मामला दर्ज करके जांच की जाए। डीएसपी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि पुलिस इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई करेगी और मामले की गहनता से जांच की जाएगी। बाद में तीन चिकित्सकों का बोर्ड बनाया जिसमें डॉ. ओपी वधवा, डॉ. उत्तम सिंह व डॉ. बृजलाल शामिल थे। उन्होंने बछड़े के शव का पोस्टमार्टम किया जिसमें लिखा है कि बछड़े की मौत हादसे में हुई है। पर सवार उठ रहा है कि जब हादसे में मौत हुई तो बछड़े का शव कहां गायब हो गया। समाचार लिखे जाने तक कालांवाली में तनाव बना हुआ था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें