फतेहाबाद,1 अक्टूबर। फतेहाबाद के पंचायत भवन में उपायुक्त अशोक कुमार मीणा की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक सम्मान दिवस पर बुजुर्गों के मध्य अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई गई, जिसके तहत दौड़ प्रतियोगिता में महिला वर्ग में विद्या रति प्रथम, राज तनेजा द्वितीय, ईश्वर देवी ने तृतीय, पुरूष वर्ग में कृष्ण खिचड ने प्रथम, हरि सिंह ने द्वितीय, सुई धागा पिरोना प्रतियोगिता में कमला टांटिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गुबारा फुलाना प्रतियोगिता के महिला वर्ग संतोष धमीजा, पुरुष वर्ग में केशव प्रसाद तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता के महिला वर्ग में वीना भ्याना प्रथम, विद्या रत्ति ने द्वितीय, पुरुष वर्ग में रामचंद्र ने प्रथम व देवीदयाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रस्सा कस्सी के महिला वर्ग में विद्या रत्ति की टीम ने प्रथम तथा पुरुष वर्ग में कैप्टन हरी सिंह की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर पैङ्क्षटग, निंबध लेखन विजेता छात्रों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपमण्डलाधीश डा. जेके आभीर, लाज शर्मा, राधे श्याम टांटिया, हरबन्स लाल सेठी, जिला समाज कल्याण के नरेश बत्तरा, परमजीत कौर, राजकुमार सहित बड़ी सख्ंया में बुजुर्ग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें