सिरसा, 1 अक्तूबर। पात्र अध्यापक संघ की एक अहम बैठक कल 2 अक्तूबर को जाट धर्मशाला में नवनियुक्त अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। जिला प्रधान रोहताश स्वामी ने बताया कि बैठक में कुछ समय पहले ही चयनित जेबीटी अध्यापकों के विरुद्ध स्टे के लिए दायर अतिथि अध्यापकों की याचिका, प्रदेश में एसएस, गणित, साईंस व लैक्चरर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति तथा हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में चल रहे विभिन्न केस के संबंध में गहन विचार-विचार विमर्श कर रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मीटिंग में दलीप बिश्रोई, अर्चना सुहासिनी, आनंद घणघस सहित कार्यकारिणी के अनेक सदस्य उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में जिला स्तरीय नई कार्यकारिणी का भी गठन किया जाएगा। उन्होंने जिले के सभी पात्र अध्यापकों को बैठक में पहुंचने का आह्वान किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें