सिरसा,1 अक्तूबर। भूमि अधिग्रहण के विरोध में लघु सचिवालय के समक्ष धरने पर बैठे किसानों का धरना आज चौथे दिन में प्रवेश कर गया। किसान कल्याण समिति के प्रधान सोमप्रकाश सेठी की अध्यक्षता में किसान कल्याण समिति में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में वैदवाला समिति के संरक्षक पूर्ण सिंह भी उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि उनका संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाता तथा इस दौरान विभिन्न गांवों में जाकर किसानों को, छोटे दुकानदारों व मकान मालिकों आदि सभी को संघर्ष में शामिल करने का अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके संघर्ष को फतेहाबाद ी समिति ने भी उनका समर्थन किया है। बैठक में उन्होंने बताया कि कल जो प्रतिनिधिमंडल फरीदाबाद में भूमि बचाओ अभियान में शामिल होने गया था उन्होंने भी प्रदेश भर में एक झंडे तले इस संघर्ष को जारी रखने का निर्णय लिया है। इस मौके पर प्रभजीत सिंह, बलविंद्र सिंह, खजानचंद मास्टर, बलदेव, दर्शन, शहबाज, बलङ्क्षवद्र, धन्वन्त, नरेंद्र, सुबा सिंह, रामसिंह, अशोक, महेंद्र, जोगेंद्र, राजेश आदि सहित अनेक किसान नेता उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें