डबवाली(यंग फ्लेम)पुलिस द्वारा 24 जुलाई को कई मामलों में वांछित पकड़े गए आरोपी से रिमांड अवधि के दौरान ट्रांसफार्मरों से चोरीशुदा 4 किलो तांबा की तार और बरामद कर ली है। रिमांड पर लिए गए आरोपी परमजीत उर्फ पम्मा पुत्र जगीर सिंह निवासी डूमवाली (पंजाब) को आज पुन: डबवाली अदालत में पेश किया जाएगा। इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए सदर डबवाली थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रतन सिंह ने बताया कि इस घटना में परमजीत उर्फ पम्मा समेत 4 लोगों के विरूद्ध 27 फरवरी 2010 को टांसफार्मरों से कोपर वायर तार चोरी करने के संबंध में मामला दर्ज हुआ था। थाना प्रभारी ने बताया कि सदर डबवाली पुलिस द्वारा इस घटना के तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि परमजीत उर्फ पम्मा 5 मामलों मे वांछित था और घटना स्थल से ही फरार चल रहा था और उसे डबवाली अदालत द्वारा इस संबंध में उद्घोषित अपराधी करार दिया गया था। आरोपी परमजीत उर्फ पम्मा को सर्वप्रथम डबवाली अदालत से चोरीशुदा सामान की बरामदगी के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था, और रिमांड अवधि के दौरान पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 5 किलो चोरीशुदा तांबे की तार बरामद की थी। उन्होंने बताया कि 2 दिन की रिमांड अवधि के दौरान आरोपी परमजीत उर्फ पम्मा ने पुलिस पुछताछ में बताया था कि उसने अपने पत्नी के साथ मिलकर जिला के अन्य क्षेत्रों में टांसफार्मर से केबल तार चोरी संबंधी करीब 8-10 वारदाते और की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें