डबवाली(यंग फ्लेम) मुख्यमंत्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्यधिकारी डा.के.वी.सिंह 1 अगस्त को डबवाली आयेगे। यह जानकारी देते हुऐ उनके निजी सचिव बजरंग थालोड़ ने बताया कि डा.सिंह सोमवार को प्रात: 10 बजें से सांय 5 बजें तक स्थानीय सिरसा रोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय मे कार्यकर्ताओ से रूबरू होंगे तथा जनसमस्याऐं सुनेगे और उनका मौके पर ही समाधान करेगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें