सिरसा (यंग फ्लेम) पुलिस महानिरीक्षक हिसार रेंज हिसार स्टाफ पुलिस व जिला की डिटेक्टिव पुलिस ने संयुक्त अभियान के दौरान ऐलनाबाद थाना क्षेत्र के गांव मौजूखेड़ा क्षेत्र की ढ़ाणी नायकांवाली से अवैध शराब का भंडारण बरामद किया है। पुलिस ने मौके से 21 पेटी शराब बरामद की है। पकड़ी गई शराब में साढ़े 99 बोतल अंग्रेजी 12 बोतल बीयर व 141-1/4 बोतल देसी शराब शामिल है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ऐलनाबाद थाना के गांव मौजूखेड़ा क्षेत्र में स्थित ढाणी नायका वाली में एक व्यक्ति ने अपनी परचून की दुकान में विभिन्न प्रकार की शराब का अवैध भंडाराण किया हुआ है। इस सुचना को पाकर पुलिस महानिरीक्षक हिसार रंेज हिसार स्टाफ पुलिस व जिला की डिटेक्टिव सैल पुलिस ने मौका पर दबिश देकर आरोपी को शराब के अवैध भंडारण के साथ काबू कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान रवि कुमार पुत्र जगदीश राय निवासी वार्ड 11 ऐलनाबाद के रूप में हुई है। आरोपी के विरूद्ध थाना ऐलनाबाद में आबकारी अधिनियम के तहत कारवाई की गई है।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 29 जुलाई 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें