डबवाली (यंग फ्लेम)गोरीवाला पुलिस चौकी ने 20 जुलाई को कालाबाजारी के लिए ले जाए जा रहे केरोसीन तेल से भरे बरामद किए गए टैंकर से संबंधित मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान कुलदीप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी नुहियांवाली जिला सिरसा के रूप में हुई है।
आरोपी को डबवाली अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार 20 जुलाई को शाम के समय वे अन्य पुलिस कर्मियों के साथ गोरीवाला चौक पर नाकेबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की चैंकिंग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इसी दौरान डबवाली की ओर से एक टैंकर आया। पुलिस पार्टी ने जैसे ही उस ट्रक को रूकने का इशारा किया तो सामने पुलिस पार्टी को देख कर चालक टैंकर को छोड़कर मौके से भाग निकाला। चौंकी प्रभारी ने बताया कि टैंकर को कब्जे में लेकर मौंके पर जांच के लिए जिला के खाद्या पूत्ति विभाग के अधिकारियों को बुलाया । जांच के दौरान उक्त टैंकर में करीब 12 हजार लीटर केरोसीन तेल भरा पाया गया, जो कि कालाबाजारी के लिए कही ले जाया जाना था।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 29 जुलाई 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें