सिरसा(यंग फ्लेम) शुक्रवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे शहर की बंसल कॉलोनी में प्रो. गणेशी लाल की बेटी विभा पत्नी कुलभूषण बंसल तथा हुडा सेक्टर 20 में कृष्णा पत्नी फूमन से बाइक सवार युवक सोने की चेन झपटकर ले गए। जानकारी के अनुसार विभा प्रो. गणेशी लाल के घर के साथ ही एक घर में रहती है। दोपहर को वे गली में ही रेहड़ी से सब्जी खरीद रही थी कि उसी दौरान एक बाइक पर दो युवक आए तथा विभा द्वारा गले में पहनी हुई सोनेे की चेन झपटकर ले गए। चेन लगभग डेढ़ तोला की थी। विभा ने शोर भी मचाया मगर तब तक बाइक सवार वहां से भाग चुके थे। विभा के अनुसार चेन स्नेचर प्लसर बाइक पर आए थे और एक ने हरे रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी। दोपहर लगभग 3 बजे हुडा सेक्टर 20 में भी कृष्णा से बाइक सवार युवक डेढ़ तोला की चेन झपटकर ले गए। बताया गया है कि हुडा में चेन झपटने वाले भी प्लसर बाइक पर सवार थे।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 29 जुलाई 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें