सिरसा (यंग फ्लेम) पुलिस ने 4 फरवरी की रात्रि को कस्बा रोड़ी के एक मकान में खड़ी कार से पुर्जे चुराने के मामले में घटना के दूसरे आरोपी जसपाल सिंह उर्फ निक्का पुत्र मिठू सिंह निवासी रोड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर चोरीशुदा 4 टायर, दो बैटरी, एक सीडी प्लेयर व कार का मैट भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश किया गया है,जहां से उसे न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार 4 फरवरी की रात्रि को कस्बा रोड़ी में स्थित हितेश पुत्र विजय कुमार के मकान से खड़ी कार से अज्ञात आरोपी कार के पुर्जे चोरी करके ले गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें