डबवाली (यंग फ्लेम) नगरपालिका कार्यालय के समीप पब्लिक क्लब के सामने वाली गली में भी बरसाती पानी का जमावड़़ा लगा हुआ है जिस और नगरपालिका के अधिकारी व संबंधित विभाग के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे है। यह पानी लोगों के लिए
व पाठशाला में पढऩे आने वाले बच्चों के लिए मुसिबत बन गया है। पानी की वजह से बच्चों व उस रास्ते से गुजरने वाने लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इस पानी से आस पास के लोगों में बीमारियां फैलने का भय बना हुआ है। क्योंकि बरसाती पानी की निकासी के लिए वहां कोई सीवरेज कनैक्शन नहीं है और यह पानी धूप से
ही सुखता है। जिस पर काफी मच्छर आदि पैदा होते रहते है। वहां दूसरी और जीटी रोड पर स्थित दुकानदारों के लिए बरसात का आना भारी परेशानी का कारण बन जाता है क्योंकि बरसात का पानी उनकी दुकानों के आगे खड़ा हो जाता है और पानी की निकासी न होने पर कई-कई दिनों तक बरसात का पानी वहीं खड़ा रहता है। जिससे उनकी दुकानों पर आने वाला ग्राहक दुकान के आगे पानी खड़ा देख आगे निकल जाता है। बरसाती पानी की निकासी के लिए संबंधित विभाग द्वारा लाखों रूपए खर्च कर दुकानों के आगे खाले बनवाएं गए थे लेकिन उन खालों का कनैक्श
न सीवरेज लाईन से नहीं जोड़ा गया जिससे बरसाती पानी खालों में खड़ा रहता था और उसमें मच्छर आदि भिन्नभिनाने लगते और दुकानदारों ने अपनी दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे बने खाले को मिट्टी से भर दिया। जिससे सरकार के लाखों रूपए व्यर्थ पानी में बह गए। जीटी रोड पर स्थित दुकानदारों ने संबंधित विभाग से इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की है।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें