डबवाली (यंग फ्लेम) गांव बिज्जूवाली व मुन्नावाली के ग्रामीणों ने उपायुक्त को एक पत्र पे्रषित कर शहर में चलने वाले ऑटो रिक्शाओं का किराया निर्धारित करने की मांग की है। ग्रामीण रामप्रताप, राजाराम, सतपाल, पवन, जगदीश, महावीर, सचिवन, रोहित, स्नेहलता, ज्योति, रानी, अलका आदि ने बताया कि शहर में चलने वाले ऑटो रिक्शा चालक अपनी मनमर्जी से किराया वसूल करते हैं जिससे ग्रामीणों व विद्यार्थियों को प्रतिदिन आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले बस स्टैंड से लघुसचिवालय, न्यू हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, देवीलाल विद्यापीठ, रेलवे स्टेशन आदि पर जाने के लिए 5 रुपए लिए जाते थे। ऑटो चालकों ने मनमर्जी से किराया बढ़ाते हुए अब प्रति सवारी 10 रुपए किराया लिया जाने लगा है। और तो और इन ऑटो रिक्शा चालकों ने विभिन्न स्थानों के लिए कोई किराया सूची भी नहीं जारी नहीं की है। उन्होंने उपायुक्त से बस स्टैंड से कचहरी, कचहरी से रेलवे स्टेशन, पुरानी लालबत्ती आदि स्थानों पर किराया निर्धारण करने और किराए की सूची विभिन्न ऑटो रिक्शा अड्डों पर चस्पा करने की मांग की।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 29 जुलाई 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें