चंडीगढ़, 2 अक्टूबर। मोहाली टेस्ट के दूसरे दिन भारतरीय गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी करते हुए आस्टे्रलियाई पारी को 428 रनों पर समेट दिया। भारतीय गेंदबाज जहीर खान ने पांच विकेट झटके तो वहीं फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह ने 3 बल्लेबाजों को आऊट कर पेवेलियन का रास्ता दिखाया। प्रज्ञान ओझा ने 1 विकेट हासिल किया। जहीर खान ने टीम इंडिया की राह और आसान करते हुए अर्धशतक की ओर बढ़ रहे मिशेल जॉनसन को 47 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। इसके बाद हरभजन ने क्रीज पर आए नाथन होरित्ज का विकेट सस्ते में गिरा दिया। भारत को दिन की पहली सफलता दिलाते हुए ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने शतकवीर शेन वाटसन को आउट किया। वाटसन 126 रन बनाकर फार्वर्ड शार्ट लेग पर खड़े गौतम गंभीर के हाथों लपके गए। आस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीडी पेन के 92, हिल्फैनहस के नाबाद 20 रन की बदौलत पहली पारी में 428 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर से जहीर खान ने कैटिच, माइक हसी, एमजे नोर्थ, पैने, एमजी जॉनसन तथा हरभजन ने शेन वॉटसन, एमजे क्लार्क, हुरिटज का विकेट हासिल किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें