सिरसा,2 अक्तूबर। आगामी एक माह के दौरान शहर की सभी सड़कों की मरम्मत एवं निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। यह दावा कांग्रेस नेता गोबिंद कांडा ने लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर इन चीफ महेश कुमार से स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में बैठक करने के पश्चात किया। इस बैठक में विभाग के सभी कार्यकारी अभियंता व जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने इंजीनियर इन चीफ को शहर की सभी टूटी हुई सड़कों से अवगत करवाया। उन्होंने विशेष रूप से बेगू रोड़ और रंगड़ी रोड़ की खस्ता हालत की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने कहा कि इन दोनों सड़कों के निर्माण का कार्य आगामी 31 अक्तूबर तक पूरा किया जाएगा। अन्य विभागों के साथ जो भी पेचिदगियां निर्माण के कार्य में बाधा बनी हुई है उन्हें निश्चित समयावधि मे दूर किया जाएगा। उन्होंने इस बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों से विस्तृत रुप से विचार विमर्श किया। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर इन चीफ ने भी सभी कार्यों के लिए समय सीमा तय की। कांडा ने बताया कि आगामी एक सप्ताह के दौरान स्थानीय रानियां रोड़ को चार मार्गीय सड़क बनाने की प्रक्रिया भी शीघ्र शुरु कर दी जाएगी जिससे आशा है कि आगामी सात नवम्बर तक निर्माण का अधिकतर कार्य पूरा कर लिया जाएगा ताकि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दौरे से पहले शहर की सड़के एकदम चकाचक हो। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आगामी सात नवम्बर को सिरसा में बन रहे रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन करने वाले है। इसके साथ-साथ रानियां रोड़ पर मुख्यमंत्री एक सुपर स्पैशलिटी हस्पताल की भी आधारशिला रखेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें