डबवाली-स्थानीय गोपाल शिशु वाटिका में आज गांधी जयन्ति की धूम रही। आज प्रात: से ही नन्हें-मुन्ने बच्चों में काफी उत्साह पाया गया। गांधी जयन्ति के उपलक्ष्य में आयोजित फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता में अभिभावकों का सहयोग भी सराहनीय रहा। गोपाल शिशु वाटिका की संचालिका कुसुम मोंगा ने बताया कि उनकी वाटिका के पुष्प जैनव ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की वेषभूशा में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। वहीं लविश बांसल ने लाल बहादुर शास्त्री बनकर सबका मन मोह लिया। उन्होंने बताया कि अन्य बच्चों अभिनव, रूपम, सरयू, आशीष, खुश्बू, भव्य, सुखपाल, राघव बांसल, जाह्नवी बांसल, गुड्डू ने भी अपने रंग बिखेरे। उक्त प्रतियोगिता वाटिका की शिक्षिका मन्जू मिढा एवं पूनम भार्गव की देखरेख में सम्पन्न हुई।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 2 अक्टूबर 2010
गोपाल शिशु वाटिका में आज गांधी जयन्ति के उपलक्ष्य में फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता आयोजित
लेबल:
डबवाली न्यूज़,
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें