सिरसा, 2 अक्टूबर।कुरूक्षेत्र में कल 3 अक्टूबर को होने वाला पंजाबी महाकुंभ ऐतिहासिक साबित होगा तथा देश भर से लाखों की संख्या में पंजाबी समुदाय के लोग शिरकत करेंगे। यह बात अखिल भारतीय पंचनद स्मारक समिती के राष्ट्रीय महासचिव शाम बजाज ने स्थानीय मुलतानी कालोनी स्थित भगवान शिव मंदिर में आए सैंकड़ों पंजाबियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने पंजाबी समाज से जुड़े नेताओं को विशेष तौर पर कुरूक्षेत्र में कल होने जा रहे सर्वपितृ श्रद्धांजलि समारोह में बढ़-चढ़कर सहयोग करने का आह्वान किया साथ ही उन्हें आगाह भी किया कि पंजाबी समाज उन्हीं लोगों को सहयोग-समर्थन देगा जो लोग पंजाबी समाज के इस प्रकार के अभियानों में सक्रियता से भाग लेंगे। सभा की अध्यक्षता बनवारी लाल चावला, जोगिन्द्र मोहन बतरा, एल.डी. मेहता एडवोकेट, कश्मीरी लाल नरूला, डॉ.जगन नाथ मलहोत्रा, ओपी रेहलन, महिला मंडल कमलेश आहूजा तथा समिती अध्यक्ष अश्विनी बठला के संयुक्त अध्यक्ष मंडल ने की जबकि युवा शाखा अध्यक्ष भीम भुड्डी, सचिव नरेश रेहलन, रमेश कटारिया, नरेश मलिक, राजिन्द्र ग्रोवर तथा नरेश ग्रोवर, संगठन सचिव केवल कृष्ण कटारिया जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सचदेवा आदि सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें