कालांवाली,2 अक्टूबर। क्षेत्र के गांव पीपली में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत पर पूरा गांव स्तब्ध है। हत्या की पुष्टि होने के बाद न सिर्फ गांव पीपली बल्कि अन्य गांवों के लोगों में भी गुस्सा है और उसी गुस्से के कारण आज कालांवाली में कई गांवों के लोग एकत्रित हुए तथा जाम लगा दिया। आज सुबह से ही ग्रामीणों का कालांवाली में आना शुरू हो गया था। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोड़ी रोड पर जमा लगाया। यहां से ग्रामीण नारेबाजी करते हुए मैन रेलवे फाटक व ओढ़ां रोड पर पहुंच गए। यहां भी कई देर तक जाम लगा रहा। जाम के कारण वाहनों की कतारें लग गई। ग्रामीण फाटक के बीच रेल पटरी के बीच में बैठ गए जिस कारण एक मालगाड़ी को काफी देर तक वहां रूकना पड़ा। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत करने का प्रयास कर रही थी मगर लोगों का आरोप था कि पुलिस सबकुछ जानते हुए भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। लोगों का कहना था कि परिवार के चार सदस्यों को मौत की नींद किसने सुलाई है, इसका पुलिस को पता है मगर पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। बाद में डीएसपी बाबूलाल व एसडीएम एसके जैने मौके पर गए तथा लोगों से बातचीत की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही हकीकत सामने आ जाएगी।
चार हिरासत में, खुलासा नहीं
मां व तीन पुत्रों की हत्या के मामले में कालांवाली पुलिस ने मृतकों के नजदीकी चार रिश्तेदारों को पूछताछ के लिए पकड़ रखा है मगर इसका खुलासा नहीं किया जा रहा है। पकड़े गए लोगों से हत्याकांड के बारे में गहनता से पूछताछ चल रही है मगर अभी तक पुख्ता सबूत हाथ नहीं लगे हैं। कालांवाली थाना प्रभारी महावीर सिंह का कहना है कि अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस की टीम बनाकर अलग-अलग स्थानों पर भेजी गई हैं और जिन लोगों पर शक हैं, उनकी तलाश की जा रही है।
चार हिरासत में, खुलासा नहीं
मां व तीन पुत्रों की हत्या के मामले में कालांवाली पुलिस ने मृतकों के नजदीकी चार रिश्तेदारों को पूछताछ के लिए पकड़ रखा है मगर इसका खुलासा नहीं किया जा रहा है। पकड़े गए लोगों से हत्याकांड के बारे में गहनता से पूछताछ चल रही है मगर अभी तक पुख्ता सबूत हाथ नहीं लगे हैं। कालांवाली थाना प्रभारी महावीर सिंह का कहना है कि अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस की टीम बनाकर अलग-अलग स्थानों पर भेजी गई हैं और जिन लोगों पर शक हैं, उनकी तलाश की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें