डिंग मंडी, 2 अक्टूबर।आज सुबह रेवाड़ी से फजिल्का जा रही सवारी गाड़ी में अधिक भीड़ होने के कारण एक यात्री गिरकर घायल हो गया। घायल राजकुमार पुत्र महावीर सिंह डिंग मंडी का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार राजकुमार भट्टू मंडी से सवार होकर डिंग मंडी आ रहा था। गाड़ी में इतनी भीड़ थी कि चढऩे को स्थान नहीं मिला और राजकुमार गेट पर खड़ा हो गया लेकिन गांव मेहूवाला व भट्टू के बीच अचानक गिर गया जिससे वह घायल हो गया। गाडिय़ों में चल रही भीड़ को देखते हुए डिंग मंडी के लोगों ने रेलवे अधिकारियों से बोगी बढ़ाने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें