सिरसा- गांवों में गैस एजेंसियों की सिलेंडर सप्लाई में की जा रही देरी का लाभ उठाते हुए कुछ लोग धड़ल्ले से गेस सिलैंडरों की कालाबाजारी कर रहे हैं और ग्रामीणों द्वारा भी सिलेंडरों की आपूर्ति न होने के कारण मजबूरी में अधिक पैसे देकर इन्हें खरीदना पड़ रहा है। रिसालियाखेड़ा के ग्रामीणों ने बताया कि एजेंसियों द्वारा गैस आपूर्ति के लिए फोकल प्वाइंट निर्धारित किया है तथा यहां निश्चित समय पर यहां ट्रालियों द्वारा गैस की आपूर्ति करने का नियम है, लेकिन ट्राली चालक निर्धारित स्थान पर न आकर गांव बनवाला में ही कालाबाजारी करने वाले लोगों को गैस सिलेंडर अधिक पैसों में बेचकर चले जाते हैं, जिसे उन कालाबाजारी करने वाले लोगों द्वारा 500 से 700 रुपए में बेचे जा रहे हैं। इसी प्रकार गांव सिकंदरपुर के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में ही एक प्रसिद्ध कपड़ा बेचने वाले संचालक द्वारा गैस सप्लाई करने वाली गाड़ी के चालक से सांठगांठ कर उसे अधिक पैसे देकर सिलैंडर खरीद लिए जाते हैं और ग्रामीणों को ब्लैक में गैस सिलैंडर बेचे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ट्राली चालकों द्वारा बुकिंग करवाए उपभोक्ताओं को सिलैंडर देने के बजाय कालाबाजारी करने वालों को सिलैंडर दे दिए जाते हैं, जबकि ट्राली चालक पैसों के लालच में उनके हितों से खिलवाड़ कर उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से कालाबाजारी करने वाले लोगों के संस्थानों व घर पर छापामारी कर अवैध रूप से रखे गए सिलैंडरों को कब्जे में कर उन्हें उपभोक्ताओं में वितरित करने की मांग की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें