IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

शनिवार, 2 अक्टूबर 2010

गांधी-शास्त्री जयंती पर जिलाभर में कार्यक्रम आयोजित

सिरसा, 2 अक्टूबर।जिला भर में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई तथा विभिन्न संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। गांधी जयंती पर अनाज मंडी स्थित गांधी पार्क में सर्वोदय मंडल की ओर से सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सर्वोदय मंडल के प्रधान भुवनेश दत्त गोस्वामी ने सर्वधर्म प्रार्थना का वाचन किया। कार्यक्रम में जीआरजी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने बापू के प्रिय भजन एवं रामधुन का प्रस्तुतीकरण कर किया। संगीतकार राज वर्मा के निर्देशन में बच्चों ने 'वैष्णवजन तो तेने कहिए जो पीर पराई जाने रेÓ प्रस्तुत करके सारे वातावरण को भक्तिमय कर दिया। इसके बाद बच्चों ने 'उठ जाग मुसाफिर भोर भईÓ और 'दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल एवं बापू के अन्य प्रिय भजन प्रस्तुत करके महात्मा गांधी को भावपूर्ण श्रद्धाजंलि दी। इस अवसर पर प्रवीण बागला, कांग्रेस कमेटी के जिला प्रधान मलकीत ङ्क्षसह खोसा, भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा, होशियारी लाल शर्मा, रमेश मेहता एडवोकेट, प्रेम कंदोई, कृष्ण लाल टांटिया, विक्रमजीत ङ्क्षसह एडवोकेट, जीआरजी स्कूल की प्राचार्या निर्मल शर्मा, राधाकृष्ण बंसल, राजेंद्र मकानी, संगीत कुमार, हनुमान दास पटीर, संजय चावरियां, सूरज खट्टर, रमेश खट्टर सहित अनेक लोगों ने बापू की प्रतिमा पर पुष्प अॢपत करके श्रद्धाजंलि दी। विद्याॢथयों को जिला प्रधान मलकीत ङ्क्षसह खोसा सहित अनेक लोगों ने पुरस्कार स्वरुप नगद राशि प्रदान की तथा उपस्थित लोगों में लड्डू वितरित किए गए।
वहीं, जयदेव-सहदेव ट्रस्ट की ओर से भी डबवाली रोड स्थित माता पद्मावती धाम के महाराज दीप सागर के सानिध्य में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट प्रधान ललित जैन ने की व प्रो. संजीव कालड़ा मुख्यातिथि नरसिंह एवं संजीव मुंजाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व उपस्थित लोगों से सच्चाई व अहिंसा के मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
उधर, कांग्रेस के प्रदेश संगठन सचिव नवीन केडिया के नेतृत्व में आज यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित किए तथा दोनों नेताओं के जयकारे लगाए। इस अवसर पर केवल कृष्ण कटारिया, रघुवीर साईं, दीपक बांसल, सोहन शर्मा, हन्नी डूमरा, कृष्ण मेहता, अशोक कांसल, पुरूषोत्तम कांसल, सुरेश अग्रवाल, बलवीर जांगड़ा, रिंकु खुंगर, प्रवीन रंगा, कीर्ति, संदीप अरोड़ा, अजय साईं, जॉनी पाल, योगेश, राजेश वर्मा, अंजनी बांसल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
ऐलनाबाद से सुभाष चौहान: शहर के गांधी चौक पर मुख्यातिथि उपमंडल अधिकारी नागरिक रूपसिंह, विशिष्टातिथि पालिकाध्यक्ष रघुबीरसिंह जांगड़ा व नायब तहसीलदार जीवनसिंह के साथ शहर के सैंकड़ों गणमान्यजनों ने महात्मा गांधी तथा लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में कांग्रेस के शहरी अध्यक्ष निरंजन तलवाडिय़ा व पालिका बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष त्रिपुरारीशंकर हिसारिया ने लड्डू बांटकर खुशी प्रकट की तथा दोनों नेताओं के विचारों एवं आदर्शों को आत्मसात कर भाईचारे, एकता व विकास के पथ पर देश को अग्रसर करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस मौके पर आज से नगरपालिका ऐलनाबाद द्वारा डबवाली रोड़ से सफाई अभियान शुरु किया जाएगा जो कि आगामी दशहरा तक अनवरत जारी रहेगा। इस मौके पर पालिका उपाध्यक्ष धर्मपाल गुंबर, रामचंद्र मौर्य, देवीदान चारण, जगदीश नंबरदार, पार्षद प्रतिनिधि मोहन कामरा, लखविंद्रसिंह मान, मुरारीलाल धानुका, विजय अटवाल, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सतपाल मैहता, नगर अध्यक्ष निरंजन तलवाडिय़ा, एडवोकेट जगतारसिंह रंधावा, जरनैल बराड़, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष सुभाष गोयल, पटवारी राजेंद्र जांगड़ा, भारत विकास परिषद के डा. सुरेंद्र गुप्ता व केसी छापौला, मंगतराम हिसारिया, पूर्व पार्षद मनजीतसिंह धींगड़ा, नितिन सोमानी, दलबीर धौकरवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
भादरा से राजपुरोहित: नगर युवा कांग्रेस व एनएसयूआई कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी पार्क में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर माल्यापर्ण कर उन्हें नमन किया गया। इस मौके पर नगर युवा कांग्रेस के भादरा अध्यक्ष मोहम्मद सलीम कुरैशी, एनएसयूआई हनुमागढ़ के अध्यख रविंद्र मोठसरा, पूर्व प्रदेश सचिव कपिल, अयूब खान, मुमताज खान, मेजर खान, कालू खान कुरैशी, रमेश स्वामी आदि उपस्थित थे तथा उन्होंने स्वच्छ समाज व राष्ट्र निर्माण में सहयोग करने का संकल्प लिया। वहीं, ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में भी कृष्ण धारीवाल, बलवंत लीडर, कमलेश, कपिल, जगत नाहटा, डा. महमूद भाटी, मुमताज भाटी, पूर्व पार्षद भंवर खान, आदि सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
डबवाली : ब्लाक कांग्रेस कमेटी डबवाली शहरी ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री को याद किया गया। इस मौके पर प्रधान पवन गर्ग, डबवाली ग्रामीण प्रधान दरबारा सिंह, ब्लॉक ओढां प्रधान जगसीर सिंह मिठड़, केशव शर्मा बख्तावर मल दर्दी, पार्षद विनोद बांसल, ओम प्रकाश बागड़ी, हरनेक सिंह, जगदीप सिंह सूर्या, गीता चौहान, डा. भारत भूषण, जिला परिषद सदस्य गुरमेल सिंह, मोहन लाल कौशिक, मूलचंद जोईया, बिमला महाशा, बिमला पुहाल, चंचल कम्बोज, बिशम्बर दयाल मेहता आदि ने उनकी प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित किए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP