डबवाली (यंग फ्लेम) ओढां पुलिस ने फर्जी कागजों के आधार पर 15 लाख की ठगी करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान परमजीत सिंह पुत्र सुंदर सिंह निवासी जैतो रोड, कोटकपूरा, सुंदर सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी बाम, थाना मलोट पंजाब, बख्शीश सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी चकसोमियावाला पंजाब के रूप में हुई है। तीनों आरोपियों को आज डबवाली अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया गया। जानकारी के अनुसार इस संबंध में बलजीत सिंह पुत्र ओमप्रकाश निवासी ख्योंवाली की शिकायत पर बीती 3 अगस्त को भादसं की धारा 420, 467, 468, 471, 504, 120बी व 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। आरोपियों ने मोहाली स्थित एक प्लाट के फर्जी कागजात तैयार करवाकर ख्योंवाली निवासी बलजीत सिंह से सौदा तय किया और उससे इकरारनामा कर 15 लाख रुपये अग्रिम राशि के रूप में ले ली। इस मामले में जैसे ही ख्योंवाली निवासी बलजीत ने प्लाट के संबंध में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की तो उसे पता चला कि उसे फर्जी कागजों के आधार पर ठगा गया है।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 26 अगस्त 2011
फर्जी कागजों के आधार पर 15 लाख की ठगी करने के तीन आरोपी काबू
लेबल:
dabwali news,
haryana police,
Young Flame
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें