डबवाली (यंग फ्लेम)जिला नगर योजनाकार अरविंद्र दुल ने उपमंडलाधीश डॉ. मुनीश नागपाल के ध्यानार्थ उपरांत ड्यूटी मैजिस्टै्रड तहसीलदार हरि औम बिश्रोई एवं थाना प्रभारी महा सिंह रंगा की टीम ने गांव डबवाली में चौहान नगर के समीप 4 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से काटी गई कॉलोनी पर पीला पंजा चलवा दिया। जिससे अवैध कॉलोनी काटने वालो में हड़कम्प मच गया है क्योंकि शहर व आस
पास के क्षेत्र में ऐसी और भी अवैध रूप से कॉलोनियां काटी गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार गांव डबवाली में 4 एकड़ जमीन मुरवा नं. 17, किला नं. 1-2, निवासी जसविंद्र सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, अशीश कुमार पुत्र औम प्रकाश, सुरेंद्र कुमार पुत्र कपूर चंद, प्यारा सिंह पुत्र सुखदेव सिंह ने विभाग की अनुमति लिए बिना यह कॉलोनी काटी थी। जिसके लिए विभाग द्वारा 11-08 व 17-08-11 को उन्हें एक नोटिस जारी कर कॉलोनी को गिराने के आदेश कर दिए थे। इस बारे में जिला नगर योजनाकार के अरविद दुल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि विभाग की अनुमति लिए बिना अवैध कॉलोनी काटने वालों के खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें