डबवाली (यंग फ्लेम) गांव अबूबशहर के समीप भाखड़ा नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने का समाचार मिला है।
प्राप्त जानकारी अनुसार आज प्रात: चौटाला पुलिस चौकी में गांव के किसी व्यक्ति ने नहर में एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना दी। सूचना पाकर चौटाला पुलिस चौकी सहायक उपनिरिक्षक रोशन लाल अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गांव वासियों के सहयोग से शव को नहर से बाहर निकाला और आवश्यक कार्रवाई उपरांत शव को पोस्टमार्टम हेतु डबवाली के राजकीय अस्पताल में लाया गया। जहां पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने शव का पोस्टमार्टम कर उसका विसरा लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया। चौटाला पुलिस के एएसआई रोशन लाल ने बताया कि नहर से बरामद हुए शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई।
उन्होंने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष है और उसके बाजू पर पप्पू गुदा हुआ है। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को शिनाख्त के लिए राजकीय अस्पताल के शव ग्रह में रखा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें