Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 26 अगस्त 2011
खेल प्रतियोगिता में अबूबशहर ने पाया प्रभम स्थान
डबवाली (यंग फ्लेम) हरियाणा खेल विभाग के तत्वावधान में गांव गंगा के खेल स्टेडियम में लड़के व लड़कियों की खंड स्तरीय पायका खेल प्रतियोगिताओं में लड़कियों की 1500 मीटर दौड़ में गांव अबूबशहर के राजकीय उच्च विद्यालय की सरोज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सुमन ने लॉग जम्प लगाकर द्वितीय स्थान पाया। इसी प्रकार राजकीय उच्च विद्यालय मांगेआना के विद्यार्थियों ने 3000 मीटर तथा 1500 मीटर की दौड़ में लखविंद्र सिंह ने स्वर्णपदक, 4 गुणा 400 रिले दौड़ में छात्र गुरप्रीत सिंह, संदीप, गुरप्रीत तथा सतवीर सिंह ने स्वर्णपदक पाया। इसी प्रकार छात्र लखविंद्र (गौरव) का चयन जिला स्तर पर होने वाली बॉलीबाल प्रतियोगतिा के लिए किया गया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर राजकीय उच्च विद्यालय मांगेआना के पिं्रसिपल लक्ष्मण दास ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी तथा इस मौके पर पूर्व सरपंच भगत सिंह ने बच्चों को सम्मानित किया। इस मौके पर जगसीर सिंह सरपंच, अजमेर सिंह नंबरदार भी उपस्थित थे। इन प्रतियोगिताओं में गांव अबूबशहर के विद्यार्थियों ने सभी खेलों में 69 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। इस मौके पर गांव अबूबशहर स्कूल के प्रधानाचार्या सतवीर सिंह, डीपी आजाद कुमार, पीटीआई सुमन लता व गांव अबूबशहर के सरपंच ओम प्रकाश भी उपस्थित थे।
लेबल:
dabwali news,
Young Flame
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें