डबवाली (यंग फ्लेम) उपमंडल के गांव सांवतखेडा मे पानी की सप्लाई ठीक ढंग से न होने के कारण गांव वालों ने बुधवार को गांव के बुस्टिंग स्टेशन को ताला लगाकर संम्बधित अधिकारी व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गांव निवासी राजेश कुमार, गुरपाल सिंह, कुलदीप सिंह, सरदारी लाल, तरसेत कुमार, साहबराम, विजय पाल सिंह, गुरमीत सिंह, जसकरण सिंह,हरगोबिंद सिंह, मलकीत सिंह, जसप्रीत कौर, जसविंद्र कौर, जगतार कौर, सलोचना देवी आदि ने बताया की गांव में पिछले एक माह से पानी की सप्लाई सही ढग़ से नही हो पा रही जिसके चलते ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए 2-3 किलोमीटर दूर जाना पडता है नहीं तो पैसे देकर पानी का टैंकर मंगवाना पड़ता है। जोकि 350 रूपए की कीमत चुकाने पर मिलता है। ग्रामीण महिला पारवती देवी ने हरियाणा सरकार पर भेदभाव के आरोप भी लगाए उन्होंने कहा कि सरकार गांवों की तरक्की का झूठेा प्रचार कर रही है जबकि उन्हें तो पीने के लाय पानी भी नहीं प्राप्त हो रहा। जिस कारण वह बहुत परेशान है। ग्रामीणों ने बताया कि वह पानी की सप्लाई छोडने वाले कर्मचारी से कई इस बारे में शिकायत भी कर चुके है लेकिन वह इस बात पर कोई ध्याान नही देता और ग्रामीणों से दुव्र्यवहार करता है। ग्रामीणें ने बताया कि पानी की मेन सप्लाई लाईन में कई घर मोटरो द्वारा पानी खिंच लेते है जिस कारण कुछ सप्लाई आने पर भी उनके घरों मे पानी नहीं पहुचता। ग्रामीणों ने अपना रोष प्रकट करते हुए कहा कि अगर प्रशासन द्वारा उनकी इस समस्या का शीघ्र ही कोई समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीण नैशनल हाइवे पर जाम लगाएगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस समस्या के बारे मे गांव के सरपंच रणजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पानी की सप्लाई साथ लगते गांव मागेआना के जलघर से होती है। उन्होंने यह बात भी स्वीकार की कि गांव में पीने के पानी की सप्लाई सही ढग़ से नही हो रही। उन्होंने कहा कि वह प्रशासन को गांव की इस समस्या के बारे मे अवगत करवाएगे और जल्दी ही इस समस्या का हल किया जाऐगा।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 26 अगस्त 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें