डबवाली (यंग फ्लेम) जहां केंद्र सरकार जन लोकपाल बिल पास करने के लिए आनाकानी कर रही है। वहीं अन्ना हजारे के समर्थकों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। महिलाओं एवं पुरूषों के अलावा अब छोटे बच्चे भी जन लोकपाल बिल के समर्थन सड़कों पर उतर आए है। इसी कड़ी में जन लोकपाल बिल को संसद में पास करवाकर कानून बनवाने के समर्थन में आज स्थानीय बिश्रोई सभा
के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। बिश्रोई सभा के सदस्य आज बिश्राई धर्मशाला में एकत्रित और वहां से एक जलूस की शक्ल में स्थानीय कोर्ट कॉम्पलैक्स में स्थित एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने एसडीएम मुनीश नागपाल की मार्फत राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें बिश्रोई सभा द्वारा जन लोकपाल बिल को कानून बनाने की अपील की गई। ताकि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सके। इस अवसर पर जीव रक्षा के प्रधान सुरेंद्र कुमार, अनिल कुमार, राम दलीप, दलीप चंद, सुलेश कुमार, राम कुमार, कृष्ण कु
मार पूनियां, जगदीश, हेमराज के अलावा बिश्रोई सभा के अन्य सदस्य उपस्थित थे। उधर, अन्ना हजारे के समर्थन में जीटी रोड एसोसिएशन के सदस्यों सुखविंद्र सिंह 'काला जापानीÓ, आर के नीना, प्रमोद कुमार कोछड़, संजय मैहता, जसबीर सिंह व अन्य ने आज से जीटी रोड पर अनशन शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार लोकपाल बिल पास नहीं कर देती उनका आंदोलन जारी रहेगा। उधर, स्थानीय वार्ड 15 में सभी गली वसियों और बच्चों ने अन्ना के समर्थन में कैंडल मार्च किया। इस कैंडल मार्च में महिलाओं व पुरूषों के अलावा बच्चों ने भी भारी संख्या में भाग लिया। जिसमें रमेश कुमार, रोशन कुमार, गोगी, शांती देवी, कंचन, अंगूरी देवी, शंकुतला, सीमा, किरण, बिमला, सुंदरी, नीलम के अलावा विशाल, अभिषेक, कोमल, प्रियंका, ललित, सूरज, अंजू, मंगू, सुमन, तनु, काकी, रोहित, नेहा, योगित, दीपा, कविता, स्नेहा एवं गीता के अवाला अन्य बच्चों, महिलाओं व पुरूषों ने भाग लिया।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें