डबवाली (यंग फ्लेम) इनेलो के वरिष्ठ नेता एवं पिछड़ा वर्ग इनेलो के शहरी अध्यक्ष सुखजिंद्र सिंह काला जापानी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा दिए गए बयान 'प्रदेश सरकार द्वारा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगानाÓ हास्यसपंद बताते हुए कहा कि आज केंद्र की यूपीए सरकार भ्रष्टाचार और दमनकारी नीतियों के कारण चारों तरफ से गिरी है और जनता के कटघरे में है। एक के बाद एक घौटाले उजागर हो रहे है। चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है। उन्होंने कहा कि पहले बाबा रामदेव और अब पिछले 10 दिनों से दिल्ली के रामलीला मैदान में अन्ना हजारे अनशन पर बैठे है। पूरा देश उनके समर्थन में सड़कों पर उतर चुका है पर सरकार के कानों पर अभी तक जू तक नहीं सरकी। वहीं सरकार में बैठे मंत्री झूठ पर झूठ बोलते जा रहे है। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह अपने आप को दूध का धुला बता रहे है जबकि हकीकत यह है कि प्रदेश की वर्तमान सरकार की नींव भ्रष्टाचार पर टीकी हुई है। पूरा देश जानता है कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 90 सीटों में से बड़ी मुश्किल से केवल 40 सीटों पर ही जीत सकी। जबकि विपक्ष 50 सीटे जीत कर आगे रहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सता और धनबल के सहारे लोकतंत्र की सभी मर्यादाओं का गला घोंट कर पहले निर्दलीय और फिर हजकां विधायकों को मंत्री पद का लालच देकर व खरीद फरोखत कर सरकार का गठन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों की जमीन कोडिय़ों के भाव खरीदकर बड़े-बड़े बिल्डरों को मुनाफा पहुंचाना, राजीव गांधी परिवार की जमीन लीज पर देना, नौकरियां, बिजली, पैंशन वितरण आदि न जाने कितने कामों में घौटाले होने की आशंका है। उन्होंने कहा की सही समय आने पर हरियाणा प्रदेश में भी सरकार द्वारा किए गए घौटाले सामने आ सकते है।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 26 अगस्त 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें