डबवाली (यंग फ्लेम) पुलिस ने एक व्यक्ति को चोरीशुदा मोटरसाइकिल के साथ मंडी डबवाली से काबू कर लिया है। पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध भादसं की धारा 411 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजेन्द्र कुमार पुत्र बृजलाल निवासी अबूबशहर जिला सिरसा के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए शहर डबवाली थाना की गोल बाजार पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि वह अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मंडी डबवाली में नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर रहा था। उन्होंने बताया कि इसी दौरान एक मोटरसाइकिल नंबर एचआर 24- 8669 पर एक युवक सवार होकर आया। चौकी प्रभारी ने बताया कि उक्त युवक से जब मोटरसाइकिल से संबंधित कागजात मांगे तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका और न ही अपने मोटरसाइकिल की मलकीयती पेश कर सका। उन्होंने बताया कि शक के आधार पर जैसे ही उक्त युवक से गहनता से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि वह यह मोटरसाइकिल राजस्थान के संगरिया कस्बा से चुराकर लाया है और उसे बेचने की फिराक में था।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 26 अगस्त 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें