डबवाली- स्थानीय थाना शहर भवन के साथ लगती गली का निर्माण नगरपालिका द्वारा करवाए अभी कुछ समय ही बीता है कि उक्त गली अभी से टूट कर बिखरने लगी है। शहर के समाज सेवी विनोद कोछड़ व प्रमोद कोछड़ ने संयुक्त रूप से बताया कि गली का निर्माण कुछ माह पूर्व ही इन्टरलॉकिंग ब्रिक्स द्वारा करवाया गया था लेकिन ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग से गली अभी से टूटनी शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि स्थानीय बस स्टैंड से सिरसा मार्ग को जोडऩे वाली यह एकमात्र गली है तथा इस कारण इस पर आवागमन भी ज्यादा रहता है और अभी बारिश का मौसम है शुरू होने वाला है। जिससे ओर अधिक परेशानी बढऩे का अन्देशा है। उधर इसी गली के मध्य में स्थित सतलुज पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक ने बताया कि आसपास के क्षेत्र में डेंङ्क्षटग-पेंङ्क्षटग की दुकानें हैं तथा इनके संचालकों द्वारा अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। जिसके चलते विद्यालय में आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कोछड़ बन्धुओं ने प्रशासन से अपील की है कि कुछ माह पूर्व गली के निर्माण में प्रयुक्त घटिया सामग्री की जां हो तथा शीघ्र अति शीघ्र इसकी रिपेयर करवाई जाए ताकि गली वासियों को भारी दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
Young Flame Headline Animator
सोमवार, 12 जुलाई 2010
ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग से गली टूट कर बिखरने लगी
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें