डबवाली- स्थानीय न्यू बस स्टैंड रोड़ पर बाल पेन बेचने वाले एक युवक को स्टेशनरी की दुकान से सामान उठा कर अपने थैले में डालते हुए लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय क्राईस्ट मिशन स्कूल के समीप स्थित अमन बुक डिपू के संचालक अमन कुमार ने उसकी दुकान पर बाल पेन बेचने आए युवक अजीत खान पुत्र सुलेमान खान निवासी हनुमानगढ़ को उस समय रंगे हाथों पकड़ लिया। जब उसने पेन दिखाते-दिखाते उनकी दुकान से पेनों का डिब्बा अपने थैले में रखने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि उक्त युवक बाल पेन बेचने हेतु आया तथा उसने बाल पेन दिखाने शुरू कर दिए परन्तु कुछ ही समय पश्चात उनकी दुकान पर ग्राहक आ गए। वह उन्हें सामान आदि देने में मशगूल हो गए। इतने में उक्त युवक ने अपने हाथों की सफाई दिखाते हुए एक पेनों से भरा डिब्बा अपने थैले में रख लिया। ऐसा करते उन्होंने उसे देखा तथा रंगेहाथों पकड़ कर थाना शहर पुलिस के हवाले कर दिया। उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह भी इस युवक ने फेवीक्विक का एक पैकेट चुरा लिया था। समाचार लिखे जाने तक पुलिस युवक से पूछताछ कर रही थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें