डबवाली- पिछले कई दिनों से नगर की सड़कों पर मैले कपड़ों में घूम रहे बेसहारा व मानसिक तौर पर विक्षप्त युवक को आज मानवता की सेवा में समॢपत डबवाली जन सहारा सेवा संस्था के प्रधान आरके नीना तथा सदस्यों ने पकड़ कर उसे अच्छी तरह नहलाया तथा नए कपड़े पहनाकर, खाना खिलाया तथा उचित उपचार के पश्चात सम्मान सहित उसके घर तक छोड़ दिया ताकि वह अच्छी प्रकार से अपना जीवन यापन कर सके। Young Flame Headline Animator
सोमवार, 12 जुलाई 2010
डबवाली जन सहारा सेवा संस्था ने बेसहारा व मानसिक तौर पर विक्षप्त युवक को नहलाया
डबवाली- पिछले कई दिनों से नगर की सड़कों पर मैले कपड़ों में घूम रहे बेसहारा व मानसिक तौर पर विक्षप्त युवक को आज मानवता की सेवा में समॢपत डबवाली जन सहारा सेवा संस्था के प्रधान आरके नीना तथा सदस्यों ने पकड़ कर उसे अच्छी तरह नहलाया तथा नए कपड़े पहनाकर, खाना खिलाया तथा उचित उपचार के पश्चात सम्मान सहित उसके घर तक छोड़ दिया ताकि वह अच्छी प्रकार से अपना जीवन यापन कर सके।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें