डबवाली- स्थानीय लायंस कल्ब सुप्रीम के नवगठित निदेशक मण्डल की बैठक गत रात्रि बठिण्डा रोड़ स्थित रसोई रिसोर्ट में प्रधान एमएल ग्रोवर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का आगाज लायन नीरजा व लायन सुमन कामरा द्वारा की गई ईश वन्दना से हुआ। सर्व प्रथम लायन लेडी सुधा कामरा द्वारा परिचय उपरान्त कार्यकारिणी का कार्यभार सम्भालने पर कल्ब के सभी सदस्यों को बधाई दी तथा इस वर्ष अधिक से अधिक कार्य करने का संकल्प लिया। प्रधान एमएल ग्रोवर द्वारा इस वर्ष प्रस्तावित सामाजिक कार्यों तथा स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों पर प्रकाश डाला। बैठक में सर्वसम्मति से आगामी तीन माह के दौरान हड्डियों, पेट के रोगों, रक्तदान शिविर के साथ-साथ वृक्षारोपण का निर्णय लिया गया। यह जानकारी देते हुए पीआरओ लायन मुकेश कामरा ने बताया कि समय बाधता का पुरस्कार एमएल ग्रोवर तथा उपस्थिति का पुरस्कार अजय गर्ग ने प्राप्त किया। इस अवसर पर लायन भूपेन्द्र पाहूजा, विनय सेठी, गुरदीप कामरा, राज मिढ्ढा, सुदेश वर्मा, प्रेम गुप्ता, सुरेन्द्र चावला, नरेश गुप्ता, विपिन अरोड़ा, दीपक ङ्क्षसगला, लोकेश्वर वधवा, पुनीत गर्ग, संजीव गर्ग, संजय कटारिया, बीएस अरोड़ा मौजूद थे। बैठक की मेजबानी लायसन अमरजीत अनेजा तथा लायन अमन चुघ द्वारा की गई।
Young Flame Headline Animator
सोमवार, 12 जुलाई 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें