डबवाली-आज आई तेज बारिश से जहां एक ओर मौसम खुशगवार हुआ। वही तेज आंधी से कई जगह वृक्ष उखड़ गए तथा विद्युत की तारें टूट गई। जिसके चलते सड़कों पर यातायात की समस्या उत्पन्न हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार डबवाली-सीतो गुन्नों रोड़ पर कई जगह वृक्षों के गिरने से यातायात बाधित हुआ तथा लोग तेज आंधी तथा बारिश के चलते घन्टों जाम में फंसे रहे। गांव वासियों तथा आस पास के क्षेत्र के लोगों ने टै्रैक्टरों की सहायता से सड़क पर गिरे वृक्षों को हटाए जाने के बाद यातायात को सुचारू किया जा सका। वहीं बारिश के चलते बठिण्डा गोल चौंक, मेन बाजार व न्यू बस स्टैंड रोड़ पर पानी एकत्रित होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।
Young Flame Headline Animator
सोमवार, 12 जुलाई 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें