सिरसा12 जुलाई- गत दिवस मानव सेवा को समर्पित सिरसा की प्रमुख समाज सेवी संस्था श्री हनुमंत फाउंडेशन द्वारा नेहरू पार्क स्थित श्री हनुमंत चैरिटेबल हस्तपाल द्वारा आर.के.पी. नेहरू पार्क स्कूल में 136वां नेत्र जांच व आप्रेशन, दांतों के निरीक्षण, ब्लड शूगर एवं ई.सी.जी. जांच का नि:शुल्क शिविर आयोजित किया गया। इस सम्बन्ध में फाउडेशन के महासचिव डॉ. आर.के. गुप्ता ने बताया कि इस शिविर का शुभारम्भ मंत्रोच्चारण विधि से श्री हनुमान जी की ज्योति प्रज्जवलित करके किया गया। श्री हनुमंत फाउंडेशन सिरसा की एकमात्र ऐसी संस्था है जो नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं देने मे अग्रणी भूमिका निभा रही है तथा प्रचार में कम एवं समाज सेवा में ज्यादा विश्वास रखती है।
इस शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीन अरोड़ा, डॉ. सीमा पूनियां व उनके स्टाफ द्वारा 300 मरीजों के नेत्र जांच व दंत चिकित्सक डॉ. पुनीत रूस्तगी, बी.डी.एस. द्वारा दांतों की जांच की गई व सामान्य रोगियों की जांच डॉ. आर.के. गुप्ता द्वारा की गई। शिविर के दौरान आप्रेशन हेतु 16 रोगियों का चयन किया गया जिनके आप्रेशन दूरबीन विधि द्वारा डॉ. प्रवीन आई हस्पताल एवं डॉ. सीमा पूनियां द्वारा नि:शुल्क किए जाएंगे। शिविर में आने वाले सभी रोगियों को 5 दिन की दवाईयां भी नि:शुल्क दी गई।
इस शिविर के सफल आयोजन में के.एल. सहगल, सुधीर अरोड़ा, ओमप्रकाश, डॉ. आर.के. गुप्ता, सुरेश सतनालीवाला, केवल कृष्ण कमल, नंद किशोर चुघ, राकेश कुमार, वेदप्रकाश गाबा व फाउंडेशन के कर्मचारियों का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा। फाउंडेशन द्वारा आगामी 137 वां दिनाक 8 अगस्त को लगाया जाएगा।
इस शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीन अरोड़ा, डॉ. सीमा पूनियां व उनके स्टाफ द्वारा 300 मरीजों के नेत्र जांच व दंत चिकित्सक डॉ. पुनीत रूस्तगी, बी.डी.एस. द्वारा दांतों की जांच की गई व सामान्य रोगियों की जांच डॉ. आर.के. गुप्ता द्वारा की गई। शिविर के दौरान आप्रेशन हेतु 16 रोगियों का चयन किया गया जिनके आप्रेशन दूरबीन विधि द्वारा डॉ. प्रवीन आई हस्पताल एवं डॉ. सीमा पूनियां द्वारा नि:शुल्क किए जाएंगे। शिविर में आने वाले सभी रोगियों को 5 दिन की दवाईयां भी नि:शुल्क दी गई।
इस शिविर के सफल आयोजन में के.एल. सहगल, सुधीर अरोड़ा, ओमप्रकाश, डॉ. आर.के. गुप्ता, सुरेश सतनालीवाला, केवल कृष्ण कमल, नंद किशोर चुघ, राकेश कुमार, वेदप्रकाश गाबा व फाउंडेशन के कर्मचारियों का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा। फाउंडेशन द्वारा आगामी 137 वां दिनाक 8 अगस्त को लगाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें