डबवाली -कॉलोनी रोड़ पर स्थित एक मोबाईल की दुकान पर दिन दिहाड़े एक युवक को मोबाईल चोरी करते हुए रंगेहाथों काबू कर पुलिस को सौंप दिया। युवक ने पुलिस को अपनी पहचान गांव किकरांवाली निवासी रियासत अली पुत्र अल्लाबख्श के रूप में करवाई है। प्राप्त जानकारी अनुसार पंजाबी धर्मशाला सभा के समीप मैहता टेलिकॉम के संचालक अंकुश मैहता अपनी दुकान में मौजूद ग्राहकों को मोबाईल सैट दिखा रहे थे कि अचानक एक युवक उनके साथ आकर खड़ा हो गया तथा उक्त युवक ने काऊंटर पर पड़ा मोबाईल उठाकर अपनी जेब में रख लिया और जाने लगा तो पहले से मोबाईल सैट देख रहे गोल्डी व कुलदीप निवासी गांव पाना की नज़र उस पर पड़ी और उन्होंने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया। जब युवक की तालाशी ली गई तो उसकी जेब से एक मोबाईल सैट के अलावा मोबाईल की दो बैटरियां निकली। उन्होंने तुरन्त पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस उनकी दुकान पर पहुंची और उक्त युवक को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें