सिरसा- हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने जिला के मीडियाकर्मियों को राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि वे इसी भांति जनसाधारण की आवाज को अपनी लेखनी व इलैक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से शासन व प्रशासन तक पहुंचाए। गोबिंद कांडा ने कहा कि वर्तमान यूपीए सरकार ने सूचना अधिकार अधिनियम लागू करके आमजन के साथ-साथ मीडियाकर्मियों को भी तोहफा दिया है, जिसके माध्यम से वे सरकार व उसके विभागों की महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कर उन्हें आमजन तक पहुंचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने राज्य में नई मीडिया पॉलिसी लागू करके लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूती प्रदान की है। राज्य सरकार द्वारा मीडियाकर्मियों के हितों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं, साथ ही प्रत्येक वर्ष मीडियाकर्मियों को विभिन्न पुरस्कार देकर उनका मान बढ़ाया है। इससे पूर्व आज तक राज्य मेें किसी भी सरकार ने पत्रकारिता से जुड़े लोगों के कल्याण की दिशा में ऐसे सकारात्मक कदम नहीं उठाए। कांडा ने जिला के मीडियाकर्मियों को गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा व अपनी ओर से पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Young Flame Headline Animator
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें