डबवाली-पंजाब क्षेत्र के निकटवर्ती गांव वङ्क्षडग़ खेड़ा में एक विवाहिता स्टोव पर चाय बनाते वक्त कपड़ों में आग लगने से बुरी तरह झुलस गई। झुलसी महिला को उसके परिजनों द्वारा डबवाली के राजकीय अस्पताल में उपचार हेतु लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों द्वारा उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात सिरसा रैफर कर दिया। राजकीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ. गुरमेल ङ्क्षसह ने बताया कि महिला लगभग 60 प्रतिशत तक झुलस गई है। मिली जानकारी मुताबिक वङ्क्षडग़खेड़ा निवासी सन्तोष कौर पत्नी गुरतेज ङ्क्षसह के परिजनों ने बताया कि बीती सायं सन्तोष कौर स्टोव पर चाय बना रही थी कि अचानक उसके कपड़ों में आग लग गई। जब उन्होंने उसके चीखने-चिलाने की आवाज सुनी तो वह तुरन्त वहां पहुंचे और वहां पड़ी मिट्टी से आग बुझाई लेकिन तब तक सन्तोष कौर काफी झुलस चुकी थी। उन्होंने उसे तुरन्त डबवाली के राजकीय अस्पताल में उपचार हेतु दाखिल करवाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे सिरसा रैफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक झुलसी महिला सन्तोष कौर सिरसा के राजकीय अस्पताल में उपचाराधीन थी तथा उसकी हालत चिन्ताजनक बनी हुई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें