Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 16 नवंबर 2010
प्रेमी की पिटाई, मामला दर्ज
सिरसा-घर से भागकर कोर्ट मैरिज करने का सपना देखने वाले एक प्रेमी जोड़े की परिजनों द्वारा पिटाई करने का मामला सामने आया है। हुडा चौकी की पुलिस ने प्रेमी कुलदीप की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गांव धोत्तड़ से 12 नवंबर को एक प्रेमी जोड़ा सुमन व कुलदीप घर से गायब हो गए थे। गत दिवस सुमन व कुलदीप कोर्ट मैरिज करने के लिए जिला अदालत में पहुंचे। इसकी खबर लड़की के परिजनों को मिल गई। इससे पहले की प्रेमी-प्रेमिका शादी के बंधन में बंध पाते, कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और अपने साथ ले गए। पुलिस को दी शिकायत में कुलदीप ने आरोप लगाया है कि गांव धोत्तड़ के कुछ लोग उसे उठाकर ले गए तथा उसके साथ मारपीट की गई। बाद में शाम को उसे छोड़ दिया गया जबकि सुमन को उसके परिजन अपने साथ ले गए। हुडा चौकी प्रभारी राजकुमार ने बताया कि कुलदीप की शिकायत पर धोत्तड़ निवासी कृष्ण, लक्षमण, मदन, मनीराम, बलवंत, महेंद्र, बलवान,महेंद्र, अमर सिंह के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें