सिरसा-राष्ट्रीय प्रैस दिवस के उपलक्ष्य में हरियाणा पत्रकार संघ की एक बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष पवनदीप ङ्क्षसह जौली की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार एवं संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र भाटिया, पूर्व प्रधान भूपेंद्र पन्नीवालिया, जिला महासचिव पंकज धींगड़ा, उपप्रधान अरुण
बांसल व इंद्रजीत अधिकारी, सचिव महेंद्र घणघस, प्रभुदयाल, नकुल जसूजा, अमित तिवाड़ी व अन्य सदस्य शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र भाटिया ने कहा कि पत्रकारिता समाज का आईना है। पत्रकारों को बिना पक्षकार बने खबर लेखन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान पत्रकारिता का स्तर गिरा है, जिसे उठाने की जरुरत है। जिलाध्यक्ष पवनदीप ङ्क्षसह जौली ने सभी पत्रकारों को राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस की बधाई दी और उन्हें पत्रकारिता के पथ पर ईमानदारी व दृढ़ता से चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पत्रकारिता का काफी जोखिम भरी हो गई है ऐसे में पत्रकारों को अपने दायित्व का निर्वहन निष्पक्षता से करना चाहिए। संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष भूपेंद्र पन्नीवालिया ने पत्रकारों के हित में योजनाएं क्रियाङ्क्षवत किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कस्बाई पत्रकारों को अधिक जोखिम भरे माहौल में काम करना पड़ता है इसलिए उन्हें अधिक सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए। संघ के जिला महासचिव पंकज धींगड़ा ने राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 16 नवम्बर 1966 को प्रैस कौङ्क्षसल का गठन किया गया था इसलिए इस दिन को राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के रुप में मनाया जाता है। बैठक में हरियाणा पत्रकार संघ के जिला सचिव महेंद्र घणघस को हरियाणा सरकार द्वारा उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया तथा उपप्रधान इंद्रजीत अधिकारी को दैनिक जागरण में नियुक्ति पर हर्ष का इजहार किया गया। इस मौके पर मजदूर दिवस के मौके पर रक्तदान करने वाले हरियाणा पत्रकार संघ के सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें