डबवाली-स्थानीय डिलाईट सिनेमा के समीप कार - ट्रक की टक्कर में कार क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि कार चालक बाल - बाल बच गया। मिली जानकारी अनुसार गुरमीत ङ्क्षसह रामा मण्डी निवासी अपनी कार द्वारा जा रहा था कि आगे जा रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी और कार के ब्रेक न लगने से कार ट्रक से टकरा गई और कार चालक व ट्रक चालक दोनो आपस में उलझ पड़े तभी वहां पर उपस्थित लोगों ने उन्हें समझाबुझाकर अलग किया। ट्रक चालक कांशी राम हनुमानगढ़ निवासी ने बताया कि उसके ट्रक के आगे मोटरसाईकल आ गया तो उसे बचाने हेतु ब्रेक लगाने पड़े कार चालक अपनी कार के नुक्सान पर मुआवजे की मांग कर रहा था तभी घटनास्थल पर पुलिस कर्मचारी भी पहुंच गए थे। समाचार लिखे जाने तक समझौते के प्रयास जारी थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें