तरन क्लब ने लगाया नशा मुक्ति जागरुकता शिविर
रानियां-तरन क्लब द्वारा गांव गिंदड़ा में स्वर्गीय दयाराम सहायक बीडीपीओ की प्रथम पुण्य तिथि पर नशा मुक्ति जागरुकता शिविर लगाया गया। शिविर में हरियाणा योजना बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष रणजीत ङ्क्षसह ने बतौर मुख्यतिथि भाग लिया जबकि रानियां के खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी जितेंद्र अहलावत ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम में गांव के दो दर्जन से भी ज्यादा युवाओं ने भविष्य में नशा न करने और गांव को नशा मुक्त बनाने की शपथ ली। इस अवसर पर मुख्यतिथि रणजीत ङ्क्षसह ने कहा कि नशा मनुष्य को दुर्दशा और दुर्गति के कटीले रास्तों पर घसीटता हुआ मौत के गहरे अंधकार की ओर ले जाता है। उन्होंने कहा कि नशा करने वाला व्यक्ति अपना मनुष्यत्व खो बैठता है और समाज में नशे के कारण वह अपनी प्रतिष्ठा भी गंवा देता है। डा.जितेंद्र अहलावत ने कहा कि लगातार 5-10 दिन नशे का सेवन करने पर व्यक्ति मानसिक और शारीरिक रुप से इसका आदी होना शुरु हो जाता है और वह धीरे-धीरे नशे का गुलाम बन जाता है और बाद में चाह कर भी नशा नहीं छोड़ पाता। डा. राजेश चौधरी ने कहा कि नशा समाज के माथे पर एक कलंक है, जिसे दूर करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को नशे से होने वाले शारीरिक व आर्थिक नुकसान के प्रति जागरुक किया जाना चाहिए ताकि नशे जैसी बीमारी को समाज से खत्म किया जा सके। रानियां थाना के प्रभारी महां सिंह ने कहा कि नशे की गर्त में फसकर आज की युवा पीढ़ी गुनाह की दलदल में फंसती जा रही है। उन्होंने कहा कि नशा वह लत है जो मुनष्य के शरीर को तो खोखला करता ही है साथ ही वह अपने जीवन के साथ-साथ परिवार को भी ले डूबता है। उन्होंने कहा कि नशा बेचना व करना कानूनी जुर्म है। उन्होंने उपस्थित जनों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति नशा बेचता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे ताकि नशा बेचने वाले लोगों के विरुद्ध कानूनी कारवाही की जा सके और नशे जैसी बीमारी पर अंकुश लग सके। कार्यक्रम में नशा छोडऩे वाले युवाओं को मुख्यतिथि रणजीत सिंह ने प्रशंसाा पत्र देकर सम्मानित किया और भविष्य में नशा न करने तथा गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए शपथ दिलाई। कार्यक्रम के मंच का संचालन मा. सुरजीत ङ्क्षसह ने किया। इस अवसर पर पंचायत समिति रानियां के चेयरमेन ठाकुर शेर सिंह, उपाध्यक्ष कुलदीप बाहियां, क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. तरसेम ङ्क्षसह, सरपंच भगवाना राम, सरपंच सुखचैन ङ्क्षसह, स्वर्ण सिंह जज, गुरनाम झब्बर, गुरनाम ङ्क्षसह खिंडा, बलवीर ङ्क्षसह जज, भोला जैन, मा. बूटा सिंह, कृष्ण सोढ़ी सहित अनेक वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 16 नवंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें